बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने रखी समस्याएं
वाराणसी सर्किट हाउस में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ सुलोचना मौर्या के मार्गदर्शन में वाराणसी मंडल की महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट की। साथ में नई शिक्षा नीति का स्वागत किया और महिला शिक्षकों की समस्याओं की मांग पर चर्चा की।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के वाराणसी दौरे के अवसर पर महिला शिक्षक संघ के वाराणसी मंडल और चंदौली ईकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक व शिष्टाचार भेंट के दौरान महिला शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया । महिला शिक्षक संघ ने मंत्री को आश्वस्त किया कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हरसंभव योगदान करने के लिए संघ तत्पर है और प्रतिबद्ध भी है। साथ ही शिक्षा मंत्री को महिला शिक्षकों की चुनौती और समस्याओं से अवगत कराया।
संघ का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने किया और संघ के पदाधिकारियों में छवि अग्रवाल, जिला अध्यक्ष वाराणसी, मीडिया प्रभारी सुचिता पांडेय चंदौली व अंकिता मीडिया प्रभारी वाराणसी, महामंत्री दीप्ति मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, संयुक्त मंत्री ईरा सिंह उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*