जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले भर की इन सहकारी समितियों पर मिलेगी खाद, नैनो यूरिया भी दी जाएगी साथ में

आधार एवं खतौनी लेकर समिति से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग के मानक के अनुसार एक एकड़ पर एक बोरी (45.00 किलोग्राम) तथा अधिकतम तीन बोरी यूरिया एक कृषक को दिया जायेगा।
 

जिले के सहकारिता के अधिकारी अजय मौर्या ने दी जानकारी

जिले की सभी 40 समितियों पर पहुंची है खाद

रेट भी कर दिया है फिक्स

चंदौली जिले के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अजय मौर्या ने बताया कि जनपद चन्दौली के साधन सहकारी समिति बबुरी, अदसड़, बगहीं, घोसवा, कम्हरियां, करवत, छित्तमपुर, भरक्षा, पचोखर, व्यासपुर, कबीरपुर, कठौरी, चकियां, सिकन्दरपुर, उतरौत, शिकारगंज, रामपुर कलां, शहाबगंज, खरौझा, इलिया, सिंगरौल, बोझ, नौगढ़, बरवाडीह, डिग्घी (सकलडीहा), नोनार, भोजापुर, सलेमपुर, कैलावर, कैथी, नादी, टाण्डाकलां, रामपुर, जनौली, डबरियां, कवईपहाड़पुर, एवती, सैयदराजा संघ एवं चकिया क्रय विक्रय में इफको यूरिया भेजी जा रही है।

इन इलाके के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अपना आधार एवं खतौनी लेकर समिति से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग के मानक के अनुसार एक एकड़ पर एक बोरी (45.00 किलोग्राम) तथा अधिकतम तीन बोरी यूरिया एक कृषक को दिया जायेगा। साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि तीन बोरी यूरिया के साथ एक बोतल नैनो यूरिया (500 मि0ली0) की बिक्री की जायेगी।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अजय मौर्या ने कहा कि यूरिया का बिकी मूल्य  266.50 प्रति बोरी (45.00 किलोग्राम वाली) तथा एक बोतल नैनो यूरिया (500 मिलीलीटर) का बिकी मूल्य 225.00 रुपए रखा गया है। इससे अधिक पैसे लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*