भतीजा गांव के सिवान में लगी आग, 10 से 15 बीघे की फसल जलकर राख
अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई
आग पर काबू पाया गया
तत्काल मुआवजे की बात कही गई
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव में शुक्रवार को अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट के टीम व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव के सिवान में अचानक गेहूं की फसल जलते देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही यह आग की सूचना सैयदराजा पुलिस व फायर ब्रिगेड को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि लगभग 10 से 15 बीघे फसल जली है, जिसका आकलन तहसील से आए हुए लोगों द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे सैयद राजा भी विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि शेरू सिंह ने बताया कि भतीजा गांव में अज्ञात कारणों से आग लगी जिसमें लगभग 12:00 बजे की फसल जलकर नष्ट हो गई है वहीं इस अग्निकांड में किसान ओमप्रकाश मौर्य ठाकुरी मौर्य राम चेला मौर्य तथा अमरनाथ महेंद्र राम आदि किसानों के फसल नष्ट हुई है जिसके लिए सदर एसडीएम से वार्ता कर तत्काल मुआवजे की बात कही गई जिस पर सदर एसडीएम द्वारा नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*