जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो : चंदौली के इन तीन गांवों की फसल जलकर राख, काफी दूर तक दिख रही लपटें

अज्ञात कारणों से आग लगने से सैकड़ों बीघे किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी और मौके पर आग भयानक रूप ले चुकी। खेत में जल रही गेहूं की फसलों को देखकर किसान किसानों का कलेजा कांप उठा है।
 
चंदौली जिला मुख्यालय के पास खेतों में लगी आग, कई किसानों का भारी नुकसान

 जिले के चंदौली जिले के भिखारीपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से सैकड़ों बीघे किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी और मौके पर आग भयानक रूप ले चुकी। खेत में जल रही गेहूं की फसलों को देखकर किसान किसानों का कलेजा कांप उठा है।

Fire in Bhikharipur

कहा जा रहा है कि उंची लपटों को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल चंदौली पुलिस फायर ब्रिगेड को दी है। परंतु जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था। 

 इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात कारण से भिखारीपुर, हरिपुर, मिश्रपुरा के किसानों की लगभग सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी है और अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।  हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और चंदौली की पुलिस  टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। परंतु अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*