जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के माधोपुर गांव में आग लगने से कई बीघे फसल जलकर खाक

चंदौली जिले में एक के बाद एक कई आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है।
 

एक के बाद एक कई आगजनी की घटनाएं

किसानों की फसल को भारी नुकसान

चंदौली जिले में एक के बाद एक कई आगजनी की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। चंदौली जिले में सोमवार को भी कई घटनाएं हुई, जिनमें बिजली की तार और अन्य कारणों से किसानों की गेहूं की फसल राख हो गई।

 बताया जा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में लगी आग की सूचना पर किसानों में अफरा-तफरी मच गई और वहां पर भारी संख्या में कई गांव के किसान इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि माधोपुर, महुरा, सिलौटा सहित आसपास के गांव के लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। नहीं तो सैकड़ों बीघे फसल जलकर राख हो जाती है।

 कहा जा रहा है कि इलाके के डबरिया विद्युत उपकेंद्र से सोमवार के दिन 2 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गई थी और बिजली के पोल पर बैठी चिड़िया किसी तरह से करंट के चपेट में आ गई और उससे उत्पन्न हुई चिंगारी से कई लोगों की फसल जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार चिंगारी से लगी आग में चंदगी सिंह की 3 बीघा, महेंद्र प्रताप की तीन बीघा, रमाकांत और उमाकांत की एक-एक बीघे फसल के साथ पूरन सिंह का एक बीघा, विद्याधर सिंह, शिव मूरत यादव, परमहंस यादव, कुमार यादव, कुमकुम यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम जैसे कई किसानों का एक-एक बीघे के आसपास गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसके अलावा भी गिरधारी राम, अंबिका, अखिलेश, दुर्गावती, संजय तिवारी की भी फसल को नुकसान हुआ है।

 हालांकि ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना पर धीना थाना अध्यक्ष अजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया। आगजनी की घटना के थोड़ी देर बाद उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा हल्का लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक कमालपुर भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से पीड़ित किसानों को सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*