जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अग्निशमन दल एवं पुलिस टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए फायर माकड्रिल का किया आयोजन

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन विभाग, अग्निशमन दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए फायर माकड्रिल का आयोजन किया।
 

अग्निशमन दल एवं पुलिस टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

फायर माकड्रिल का किया आयोजन

चंदौली जिले के संघती गांव में बुधवार को इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन विभाग, अग्निशमन दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए फायर माकड्रिल का आयोजन किया। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में विस्तार से इस मॉकड्रिल के बारे में जानकारी दी गई।


उक्त गांव से गुजरी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के समीप उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए मॉकड्रिल डेमो के तौर पर पहले टीम ने पूरा सेटप तैयार कर उसमें आग लगाई। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी।

इस मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस मौके ने सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक मुगलसराय स्थित इंडियल आयल और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। आननफानन में दोनों टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी। उधर गोष्ठी से आपातकाल के दौरान लगे आग से बचाव की जानकारी भी दी गई। बीकेपीएल कंपनी के आकाश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। यदि किसी को पाइप लाइन के ऊपर गीली सतह या डीजल, पेट्रोल, केरोसिन आदि की गंध या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराए गये टोल फ्री नंबरों पर दें।


उन्होंने कहा कि उस स्थान से दूर रहे, उसे क्षेत्र के आस पास आग या चिगारी न पहुंचे इसका ध्यान रखें। स्वयं से तेल जांच का प्रयास और उसे संग्रह करने का प्रयास न करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*