जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा इलाके में जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लायी थाने

उसी दौरान हवाई फायरिंग की गई। विपक्षी का आरोप है कि गोल्डी सिंह और रौनक सिंह पहुंच कर हंगामा करने लगे और बात ही बात में रौनक सिंह द्वारा हवाई फायरिंग की गई। 
 

सैयदराजा थाने के पंचदेवरा का मामला

जमीन विवाद में गोली चलने की सूचना

दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हैं फायरिंग करने का आरोप
 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव में जमीन विवाद में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार करती नजर आ रही है।

आपको बता दें कि पचदेवरा गांव में संतसिंह की जमीन को अरुण सिंह द्वारा संत सिंह के पत्नी से रेहन लेने के बाद उस जमीन पर जुताई करने गए थे। उसी दौरान हवाई फायरिंग की गई। विपक्षी का आरोप है कि गोल्डी सिंह और रौनक सिंह पहुंच कर हंगामा करने लगे और बात ही बात में रौनक सिंह द्वारा हवाई फायरिंग की गई। 

इसकी सूचना जैसे ही सैयदराजा पुलिस को हुई तो मौके पर थाना प्रभारी सहित  कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर थाने ले आये और गोली चलने के मामले की जांच करने की बात कहते हुए जुट गये। जबकि दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर फायर करने का आरोप लगाया जाता रहा।
 

वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी फायरिंग होने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। यह दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे को फंसाने के लिए अफवाह भी हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। अगर दोषी पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*