जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली के अवसर पर अनाज बैंक से निराश्रितों व गरीबों को मिला अनाज व मिठाईयां

दीपावली के पावन अवसर पर निराश्रित लोगों को अनाज के साथ मिठाइयां वितरित किया गया, जिसमें लोग अपने बैंक के खाते का अनाज लेने के लिए दीपावली के अवसर पर पहुंचे थे। यहां अनाज बैंक से अनाज पाने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे।
 

चंदौली जिले में विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक के माध्यम से दीपावली के पावन अवसर पर निराश्रित लोगों को अनाज के साथ मिठाइयां वितरित किया गया, जिसमें लोग अपने बैंक के खाते का अनाज लेने के लिए दीपावली के अवसर पर पहुंचे थे। यहां अनाज बैंक से अनाज पाने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे।

Food Grains and Sweets

 बता दें कि जिले के बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण विशाल भारत संस्थान की ओर से अनाज बैंक संचालित किया जाता है, जिसमें सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर संस्थान के वाराणसी मंडल के महाप्रबंधक अजय सिंह व पत्नी आभा सिंह एवं जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चन्दौली के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी  द्वारा जनपद के अनाज बैंक के 35 निराश्रित, विधवा, विकलांगों  के परिवार में 5 किलो अनाज बांटा गया। इस अनाज में आटा व चावल व सभी परिवार के लिए मिष्ठान भी शामिल था। अन्न व मिष्ठान को पाकर बैंक के खाताधारक खुश दिखे।

Food Grains and Sweets

इसके बाद सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सहयोगी योग्यिता श्रीवास्तव, संगम कुमारी, दिव्यांशु सिंह, हर्षित सिंह, शिवाली सिंह ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने में अपना सहयोग दिया।

Food Grains and Sweets

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*