जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में 153 छात्र छात्राओं ने दी प्रवेश परीक्षा

जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 153 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।
 

मुफ्त कोचिंग में छात्र-छात्राओं ने दिखायी दिलचस्पी

यूपीएससी, यूपीपीसीएस तथा यूपी एसएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मिलेगा लाभ

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग के साथ-साथ राज्य लोक सेवा आयोग व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग और तैयारी के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने काफी दिलचस्पी दिखाइ।

 बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 153 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान सफल परीक्षार्थियों को यूपीएससी, यूपीपीसीएस तथा यूपी एसएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाएगी। 

Free Coaching

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गरीब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु निशुल्क कोचिंग दिए जाने की व्यवस्था है। सत्र 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करके छात्र-छात्राओं के सेलेक्शन करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

 इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ साथ महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*