जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हरिओम हॉस्पिटल का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 240 मरीजों का हुआ इलाज

इस शिविर में भाग लेने वाले लोगों को फ्री में इलाज के साथ ही साथ उन्हें उचित परामर्श जाँच एवं मरीजों को दवा भी वितरित किया गया।
 

 बरहुली गाँव में चिकित्सा शिविर का आयोजन

आयुष्मान कार्ड धारकों का बनाया गया गोल्डेन कार्ड

हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के कैंप का सिलसिला जारी
 

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के द्वारा फिर से एक बार फिर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का बरहुली गाँव में आयोजन किया गया जिसमें कुल 240 मरीजों का इलाज किया गया। मौके पर सभी मरीजों को मुफ्त दवा एवं परामर्श देने का कार्य किया गया।

 बता दें कि चंदौली जिला अस्पताल के समीप स्थित हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर द्वारा आज बरहुली गाँव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में आसपास तथा दूर दराज के कुल 240 मरीजों ने भाग लिया। इस शिविर में भाग लेने वाले लोगों को फ्री में इलाज के साथ ही साथ उन्हें उचित परामर्श जाँच एवं मरीजों को दवा भी वितरित किया गया।

इसके साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारकों का सूची में शामिल नाम को पहचान कर गोल्डन कार्ड बनाने में मदद की गयी। इस मौके पर मरीजों का निशुल्क चेकअप के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी।

इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में आए हुए कुल 240 मरीजों का चेकअप किया गया और उनके रोगों के अनुरूप डाक्टरों द्वारा परामर्श दिये गए। उन्हें उचित दवा करने की सलाह के साथ साथ भविष्य में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।

 महिला मरीजों को डॉ ममता राय द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ साथ महिला मरीजों को गर्भावस्था में खान पान , रहन-सहन और साफ़-सफ़ाई के बारे में बताया गया।
 

शिविर में सम्मिलित हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव सिंह की देख रेख में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर राजेश तिवारी, करन यादव, विकास चौहान, अमरेन्द्र, संदीप शर्मा, रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शालिनी कुमारी, सपना बानो, दयानंद राजभर, छाया कुमारी, सरिता कुमारी, राजेश तथा राम अजोर चौहान सम्मिलित रहे। यहां पर समर्पण संस्था की तरफ़ से रितेश कुमार ने भी आयोजन में सहयोग दिया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*