सैय्यदराजा की धरती से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों ने भरी हुंकार
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर मीटिंग
सेनानी के परिवारों की उपेक्षा पर चर्चा
चंदौली जिले के सैयदराजा रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल सैयदराजा चंदौली में बैठक की गई, जिसमें चंदौली जिले के समस्त कोने से आए हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित जन उपस्थित हुए।
इस बैठक में स्वतंत्रता सेनानी के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को मजबूत करने के संदर्भ अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को लाभ तब तक मिलता रहा, जब तक इंदिरा गांधी जीवित रहीं। उसके बाद उनके परिवारों को किसी भी सरकार ने कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई। आज वर्तमान दशक में 90% स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है।
इस बारे में रजनीकांत पांडेय ने बताया कि एक कांग्रेस थी, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सहायता करती थी। उनकी रक्षक थी, किंतु आज वह अपनी कमेटी में एक भी पीसीसी मेंबर जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हो, उसको नियुक्त नहीं किया है।
इस बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा चंदौली के सेनानी परिवारों को मजबूत करने के लिए हुंकार भरी गई। इस बैठक में अरुण कुमार पांडेय, सुरेश, सूर्यभान जायसवाल, राजेश पांडे, प्रभु नारायण मिश्रा, अंकित जयसवाल, प्रदुम केशरी, संतोष वर्मा, अंकित पांडेय, गिरीश नंदन पांडेय, रजनीकांत पांडेय, शक्ति सिंह, राघवेंद्र मौर्य ,रामानंद यादव, बृज बिहारी पांडे, हीरा प्रसाद, अशोक राय, बृज शंकर राय, द्वारिका प्रसाद जायसवाल, राम नारायण मौर्य, गोकुल प्रसाद केसरी, विनोद सिंह, समर बहादुर सिंह, जनार्दन पांडेय, नंदलाल मौर्य, केदार जायसवाल इत्यादि लोग शामिल थे। इस बैठक का संचालन शक्ति सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*