जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभिषेक फार्मेसी कालेज में कौशल, अनुज, आंचल और विशाखा बनी मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर

वही चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नौजवानों में एक ओर अटूट साहस व असीमित ऊर्जा  भरी है। बस हम लोगों उनको सही दिशा देने की ज़रूरत है, और उनके मन में अपने भविष्य के सपनों को भी संजोने की चाहत होनी चाहिए।
 

चंदौली जिले में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में नए बैच के लिए आए नए छात्रों को फ्रेशर पार्टी 'आगाज' 2022 के तहत इस कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

बताया गया कि हर वर्ष के भांति  इस वर्ष भी अभिषेक फॉर्मेसी कालेज में नए एडमिशन लिए छात्र - छात्रों को फ्रेशर पार्टी दिया जाता है, जिसमें आंचल विशाखा को मिस फ्रेशर और कौशल अनुज को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।

Abhishek Farmacy College

वही चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नौजवानों में एक ओर अटूट साहस व असीमित ऊर्जा  भरी है। बस हम लोगों उनको सही दिशा देने की ज़रूरत है, और उनके मन में अपने भविष्य के सपनों को भी संजोने की चाहत होनी चाहिए।

Abhishek Farmacy College

इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक विनय कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ - साथ चेयरमैन के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के बहुत सारे अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे कि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य को बनाने में हम सभी लोगों का जो भी सहयोग है करते रहते हैं और हमारे चेयरमैन के द्वारा बच्चों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम समय पर किया जाता रहा है।

Abhishek Farmacy College
इस मौके पर अभिषेक फार्मेसी कॉलेज चंदौली के चेयरमैन डॉ संजय कुमार प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, सहायक अध्यापक गौरीश नारायण सिंह ,मनीषा यादव और अन्य कॉलेज अध्यापक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका याशमीन खान ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*