जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार की चपेट में आने से बाइक सवार गुड्डू की हुई मौत, शबाना घायल

बरठी के समीप गुड्डू अनियंत्रित होकर बाइक साथ कार के सामने आ गयी और टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर के समीप वाहन के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने कार समेत चालक को थाने लाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।


    बता दें कि चंदौली की तरफ से बिहार की ओर जा रहे बक्सर के सिखठी निवासी शबाना अंसारी (22) अपने रिश्तेदार 
36 वर्षीय गुड्डू अंसारी के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेकर वापस घर लौट रहे थे। बरठी के समीप गुड्डू अनियंत्रित होकर बाइक साथ कार के सामने आ गयी और टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। वहीं शबाना भी घायल हो गई। कार चालक ने घायल गुड्डू को अपने साथ जिला अस्पताल ले आया। जहां उसकी मौत हो गई । मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस  संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार की एक कार, जिसका नंबर BR45 M 4816 था, से टक्कर हो गई,  जिसमें बाइक चालक गुड्डू की मौत हो गयी है।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*