जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा एवं पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

चंदौली जिले में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा एवं पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया जो कि 21 मार्च से 4 अप्रैल तक संचालित होगा । 

 
स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा एवं पोषण पखवाड़ा का आयोजन

चंदौली जिले में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा एवं पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया जो कि 21 मार्च से 4 अप्रैल तक संचालित होगा । 

बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 21 मार्च को विकास भवन के सभागार में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है । जिसमें बालक बालिकाओं की पोषण स्तर को सुधारने के लिए व्यवहार परिवर्तन हेतु पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक प्रचार प्रसार के साथ विशेष कैंप का आयोजन करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 

बता दें कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में 1- स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव 2- स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियों हेतु 21 मार्च से 4 अप्रैल तक का कैलेंडर निर्मित किया गया है । 

Health boy girl competition and nutrition fortnight organized


बैठक की शुरुआत में मंडल कोऑर्डिनेटर अंजनी कुमार राय ने बताया कि आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि स्वस्थ बच्चे की पहचान के लिए उनके परिवार को सम्मानित करते हुए अपने बच्चे के पोषण स्तर प्रति समुदाय को जागरूक कर बढ़ाने और पोषण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा । 


 इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न घटकों कँवरजेंस विभाग के माध्यम से प्रथम सप्ताह 21 मार्च एवं 27 मार्च के मध्य में बच्चों के पहचान हेतु स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक मध्य लैंगिक संवेदनशीलता एवं जल प्रबंधन एनीमिया प्रबंधन एवं रोकथाम का आयोजन किया जाना है जिस में दिए गए निर्देश के अनुसार जीरो से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के बाहर बच्चे स्वैच्छिक भागीदारी वजन माप लेने का स्थान आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन स्कूल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि सम्मिलित रहेंगे। 


 इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अक्षय पोषण के लिए परिवार को प्रेरित करने के लिए यह पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिस पर जनपद जिला कार्यक्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त मुख्य सेविका उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*