पुलिस लाइन में पुलिस वालों ने गुलाल लगाकर कपड़े फाड़ होली का लिया आनंद
चंदौली जिले के पुलिस लाइन में आज पुलिस विभाग की होली का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे । जमकर रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही साथ पुलिस कर्मियों द्वारा कपड़े फाड़ होली का आनंद लिया गया ।
बताते चलें कि चंदौली जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपने पुलिसकर्मियों के साथ होली का त्यौहार मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सुबह से ही पुलिस अधीक्षक ने विधिवत सभी पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलने का आनंद लेते रहे
।वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर पहले तो रंग और गुलाल उड़ाने का काम किया गया और उसके बाद होली का इतनी आनंद मय हुई कि पुलिसकर्मी रंगारंग कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय अपने कपड़े भी फाड़ कर डांस करते हुए एकदम आनंद विभोर हो गए । वही इस होली के त्यौहार को सब को बधाई देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण होली का त्यौहार व्यतीत होने पर बधाई देने का कार्य किया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सभी सीओ सहित सभी थानों के थाना प्रभारी व पुलिस फोर्स पुलिस लाइन में जमकर होली खेली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*