जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला अस्पताल में बड़ी बारीकी से देखी एक-एक चीज, दवा-एंबुलेंस व कई अन्य पर दी चेतावनी

चंदौली जिले में  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज नौबतपुर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
 
उप मुख्यमंत्री ने पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना

चंदौली जिले में  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज नौबतपुर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।  उप मुख्यमंत्री ने पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना। मरीजों से बातचीत के दौरान बाहरी दवा लिखे जाने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए बाहर की दवा न लिखने के लिए कहा गया।

Hospital Inspection Deputy CM

 उन्होंने कहा कि समस्त आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए । उप मुख्यमंत्री द्वारा हड्डी रोग कक्ष, औषधि भंडार, दवा काउंटर, आयुर्वेद विभाग, एक्स-रे कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखे जाने के निर्देश दिए। 

Hospital Inspection Deputy CM

कहा कि किसी मरीज व तीमारदार को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए । अस्पताल परिसर में निष्प्रयोज्य वाहन का मरम्मत कराकर उपयोग में लाए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में मरीजों हेतु शुद्ध पेयजल आरओ वाटर का प्रबंध नहीं रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल आर0ओ0 लगवाने के निर्देश दिए। 

 मंत्री  द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी कतई न रहे। उन्होंने जिला अस्पताल के बाहर पड़ी गंदगी को तत्काल साफ करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। कहा कूड़ा का निस्तारण प्रतिदिन समय से सुनिश्चित हो।       

इसके साथ ही साथ उप मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। इस दौरान कार्यदाई एजेंसी के अधिकारियों द्वारा मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को अवलोकित कराया गया। कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापरक एवं तेजी से कार्य करते हुए परियोजना को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराया जाय।

Hospital Inspection Deputy CM
             

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, कार्यदायी एजेंसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*