जो IG साहब ने देखा उसे नहीं देख पाते हैं पुलिस लाइन के लोग, चेकिंग के दौरान दी नसीहत
चंदौली जिले के पुलिस लाइन का आईजी वाराणसी रेंज के. सत्यनारायण द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में साफ सफाई एवं कार्यशैली के बारे में मातहत को निर्देश भी दिए।
बताते चले कि उपमुख्यमंत्री चंदौली दौरे को लेकर आज वाराणसी रेंज की आईजी पुलिस लाइन आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के कार्यालयों का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में जाकर वहां के कार्य करने की शैली तथा कार्यालयों में साफ सफाई के विशेष ध्यान देने के लिए सभी मातहतों को निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सबसे प्रमुखता के आधार कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और प्रतिदिन का कार्य उसी दिन पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस लाइन से कर्मचारी व विभागाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ चकिया के क्षेत्राधिकारी मौके पर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*