जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में द्वितीय पाली की इंटर की होगी परीक्षा, जानें पूरा मामला

चंदौली जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर विनय कुमार पांडेय शिक्षा निदेश एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एक पत्र जारी किया गया है।
 
सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एक पत्र जारी

चंदौली जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर विनय कुमार पांडेय शिक्षा निदेश एवं सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एक पत्र जारी किया गया है।  जिसमें बताया गया है कि 24 जनपदों को छोड़कर शेष के जनपदों में दूसरी पाली की परीक्षाएं यथावत कराई जाएगी। 

 बता दें कि जनपद बलिया में 30 मार्च 2022 के द्वितीय पाली की इंटर की परीक्षा अंग्रेजी की सीरीज 315 ईडी तथा 316 के प्रश्न पत्र के प्रकरण की आशंका के दृष्टिगत निम्न 24 जिलों में उक्त सीरीज के प्रश्न पत्र वितरण के कारण इन जनपदों की समस्त परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है । जिसमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर, देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकर नगर, गोरखपुर सम्मिलित है । 

Inter examination

उक्त 24 जनपदों को छोड़कर शेष सभी जनपदों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा स्थावर कराए जाने का निर्णय लिया गया है । जिस के संबंध में शिक्षा निदेशक के पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*