कोचिंग पढ़ने जा रहे युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार, बाइक हुयी गायब
जानकारी के अनुसार डंवक निवासी यह छात्र रोज की तरह शुक्रवार की सुबह अपनी साइकिल खराब हो जाने के कारण पिता की बाइक लेकर कोचिंग की तरफ निकल गया। वहीं रास्ते में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बबुरी नहर की तरफ छोड़ने को कहा तो विवेक ने बुजुर्ग की मदद करने के नाम उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर जाते ही बुजुर्ग व्यक्ति ने विवेक को मंदिर का प्रसाद खाने को दे दिया। वह प्रसाद लेकर विवेक ने खा लिया। बबुरी नहर पर आते-आते विवेक बेहोश हो गया।
काफी देर के बाद जब परिवार के लोग उसको खोजने के लिए कोचिंग में आए तो पता चला कि विवेक कोचिंग में आया ही नहीं था। इसके बाद घबराए परिजनों ने विवेक की तलाश करना शुरू कर दी। कुछ देर बाद पता चला कि विवेक बेहोश अवस्था में अशोक इन्टर कालेज की फील्ड में पड़ा हुआ है। जहां से उसकी बाइक गायब थी।
परिजनों ने अपने रिश्तेदार और कुछ लोगों को बाइक गायब होने की सूचना दी और बाइक ढूंढने में जुट गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*