जनसहयोग संस्थान रक्तदान शिविर का किया आयोजन, अजीत सोनी ने किया सहयोग
चंदौली जिले में आज दिनांक 01/10/2022 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जन सहयोग संस्थान के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
आप को बताते चले कि संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी के द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक चन्दौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 11 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस रक्त दान शिविर में जन सहयोग संस्थान के रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें बहुत ही खुशी महसूस होती है। इस लिए हम सभी रक्तदान बढ़- चढ़ रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए जिससे किसी जरूरत मंद की जान बचाई जा रहे। इस कार्य से पुण्य की अनुभूति होती है।
इस स्वैच्छिक शिविर में संस्थान के कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, सदस्य धीरज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विजय वर्मा, अमित प्रकाश, अमित गुप्ता, शुभम गुप्ता, जतीन सिंह, कैलाश सिंह, विशाल शर्मा, मनीषा सिंह ने भाग लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*