जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में जिओ के नेटवर्क से परेशान लोग, बिजली जाते ही चला जाता है सिग्नल

धूरीकोट गांव का जिओ के टावर से 4 बैटरी चोरी, चोरों की है इस समय बल्ले बल्ले
 
जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो नेटवर्क आता है।

चंदौली जिले में मुख्यालय के पीछे पुरवा तालुका चकिया (धूरीकोट) गांव में लगे टेलीकॉम कंपनी जिओ टॉवर ( साईट id-5390) पर तैनात व देखरेख करने वाले लोगों के कारण जिओ की सेवा राम भरोसे चल रही है। यहां पर लाइट गायब होते ही फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है और जब लाइट आती है तो नेटवर्क आता है।

इस सम्बन्ध में यहां के आस-पास लोगों की माने तो डीजल बचाने के चक्कर में यह खेल खेला जा रहा है। यहां का टावर ही सरकारी बिजली के ही सहारे चलता है। कई दिनों से लगातार हो रही नेटवर्क समस्या के चलते जिओ उपभोक्ताओं ने अब दूसरी कंपनियों में सिम पोर्ट कराने को मजबूर हो रहे हैं। 

इस टॉवर के आसपास के लोंगो का कहना है कि हम लोगों से हर महीने रिचार्ज तो कराया जाता है पर जब भी आवश्यक फोन करना होता है या इन्टरनेट का प्रयोग करना होता है तो यहां लगा जिओ का टॉवर से सिग्नल ही नहीं मिलता है। लगातार इस तरह की समस्या के कारण मजबूरन हम लोगों को एक दूसरे कंपनी का भी सिम कार्ड रखना पड़ रहा है या जिओ के सिम को बदलकर दूसरे कंपनी पर जा रहे हैं, क्योंकि जैसे ही लाइट कटती है जिओ का नेटवर्क बंद हो जाता है।

Jio Tower 2.jpeg

 

कहा जा रहा है कि टॉवर में उसमे जो बैकअप के लिए बैटरी लगायी गई थी 3 दिन पहले चारों ने सारी बैटरी चोरी करके चले गए। इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और उपभोक्ता परेशान हैं ।

इस सम्बन्ध में जिओ के टेक्निशियन से बात की गयी तो उसने बताया कि 3 दिन पहले जियो टावर से लाकर तोड़ कर चार बैटरी को चोरों ने चोरी कर लिया है, जिससे बैकअप में प्रॉब्लम हो रही  है। जैसे ही लाइट कट जाती है। साइट बंद हो जाती है। हमारे द्वारा इसका संज्ञान उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है। जल्द ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*