जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा कस्बे में वार्षिक पूजा का आयोजन, पुलिस फ़ोर्स व पीएस रही तैनात

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत कस्बे में सावन मॉस में अंतिम मंगलवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया ।
 

सैयदराजा कस्बे में वार्षिक पूजा

पुलिस फ़ोर्स व पीएस रही तैनात

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत कस्बे में सावन मॉस में अंतिम मंगलवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया । दर्श्निया बाबा के द्वारा शिव मंदिर से विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद नगर में भ्रमण करने का कार्य किया गया  । इस दौरान शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस फ़ोर्स व पीएस भी तैनात रही ।

बता दें कि क्षेत्र के शांति एवं समृद्धि के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पूजा का आयोजन क्षेत्र के वासियों द्वारा किया गया । जिसमें पूजा अर्चन के बाद विधि पूर्वक सभी मंदिरों में जाकर दर्शनिया बाबा व गांव तथा नगर के लोग सम्मिलित होकर पूजा अर्चन किए तथा मंदिरों पर हवन आदि के कार्यक्रम के बाद क्षेत्र की शांति तथा सुखमय बनाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई  ।

वही इस पूजा को देखते हुए तथा मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए इस पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व अधिक संख्या में पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएससी भी पूजा के दौरान मंदिर आदि में भ्रमण करती रही, ताकि शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार की पूजा में व्यवधान उत्पन्न किया जाए।

Kali puja

वहीं पुलिस द्वारा सभी को शांति पूर्वक अपने धर्म के अनुसार पूजन अर्चन करने की अपील भी की गई ।

 इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी तथा सदर उत्तराधिकारी भी इस पूजा की मानिटरिंग में जुटे रहे । वही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नगर के चेयरमैन सैयदराजा वीरेंद्र जायसवाल, गोरख अग्रहरी, बच्चा बाबू, रविंदर जायसवाल तथा क्षेत्र के सभासद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*