जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो..हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए कन्हैया यादव, जारी है संकल्प

मनराजपुर गांव में दबिश डालने के दौरान हुई एक लड़की की हत्या के मामले में पुलिस की मुश्किलें अधिक कम नहीं हुई है। पुलिस के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के पिता ने अन्न जल त्याग दिया है।
 

अस्पताल पहुंचने पर भी अपनी बात पर कायम, 302 का मकुदमा दर्ज कराने की मांग, पुलिसवालों की गिरफ्तारी की मांग

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में दबिश डालने के दौरान हुई एक लड़की की हत्या के मामले में पुलिस की मुश्किलें अधिक कम नहीं हुई है। पुलिस के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के पिता ने अन्न जल त्याग दिया है।

पीड़िता के पिता की हालत बिगड़ने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पर भी वह अपने इस संकल्प पर कायम हैं और अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह नजर नहीं ग्रहण करेंगे चाहे उनकी जान ही क्यों ना चली जाए।                        

आइए सुनिए क्या कहा कन्हैया यादव ने चंदौली समाचार के संवाददाता विनय तिवारी ने उनसे बातचीत की....

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*