जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वयंसेवकों ने नवरात्रि के नौवें दिन किया कन्या पूजन, पुष्पवर्षा कर लगाया भोग

कार्यक्रम में सभी उपस्थित छोटी-छोटी कन्याओं के पांव धोकर उन्हें रोरी अक्षत चुनरी से सजाकर मातृ शक्ति का रूप देते हुये एक स्थान पर बैठाकर पूजन किया गया।
 

चंदौली जिले में  नगर के वार्ड नंबर 2 की केशवपुर बस्ती में जैनेंद्र राम के घर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक द्बारा कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया, जहां पर छोटी-छोटी कन्याओं के पांव धोकर उनका पूजन करके उनको भोग लगाया गया।

बताते चलें कि कार्यक्रम में सभी उपस्थित छोटी-छोटी कन्याओं के पांव धोकर उन्हें रोरी अक्षत चुनरी से सजाकर मातृ शक्ति का रूप देते हुये एक स्थान पर बैठाकर पूजन किया गया। वहां उपस्थित महिलाओं ने देवी गीत गाकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाते हुये सभी कन्याओं पर पुष्प वर्षा की। माता रानी स्वरूप बैठी सभी बालिकाओं के समक्ष प्रसाद भी चढ़ाया गया। 

Kanya Pujan

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले जिला समरसता प्रमुख संजय अग्रहरि के नेतृत्व में धनजी गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने बढ़ चढ़कर अपना अपना योगदान दिया। इस दौरान सभासद उपेंद्र तिवारी, जिला शारारिक प्रमुख सतीश, हरिश्चंद, नारायण दास जायसवाल आदि कई लोगों ने अपने अपने तरीके से कायर्क्रम में सहयोग दिया। 

वहां उपस्थित लोगों में जिला बौधिक प्रमुख अजय सिंह, दिनेश गुप्ता, अनिल, पवन सिंह, भरत सिंह, राकेश अग्रहरि, सुशील के साथ अन्य कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*