केसरवानी वैश्य समाज ने की भाजपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात, निकाय चुनाव में स्वजातीय बंधुओं के लिए मांगा टिकट
केसरवानी वैश्य समाज का नगर निकाय चुनाव में दावा
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह से मुलाकात
निकाय चुनाव में स्वजातीय बंधुओं के लिए टिकट की मांग
चंदौली जिला के केसरवानी वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह से बुधवार को उनके आवास पर मिला और आगामी नगर पालिका तथा नगर पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।
बताते चलें कि प्रतिनिधिमंडल में केसरवानी वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने भाजपा जिला अध्यक्ष के समक्ष आगामी नगर पालिका तथा नगर पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्यों के लिए केसरवानी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता जो पार्टी को जीत दिलाने में सक्षम है उन्हें पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने का मांग किया।
जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को जिले में केसरवानी समाज की 70 हजार की जनसंख्या को बताते हुए कहा कि जनसंख्या को देखते हुए समाज के लोगों की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गम्भीरता पूर्वक स्वीकार करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि केसरवानी समाज के निकाय चुनाव में भागीदारी के लिए उन प्रत्याशियों को टिकट दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अंग वस्त्र व महर्षि कश्यप की स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में केसरवानी वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी, रामजनम केसरी अध्यक्ष मुगलसराय , रामप्रकाश केसरी कोषाध्यक्ष , अमित केसरी कार्यक्रम अध्यक्ष , नवीन केसरी मंत्री तथा रामनिवास केसरी उपाध्यक्ष व सूचना मंत्री शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*