जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भिटिया शिव मंदिर पर 26 जून को होगा शंखनाद, MSP कानून बनाने के लिए एकजुट होंगे किसान

एमएसपी कानून बनाने की मांग का 26 जून को शंखनाद किए जाने का ऐलान किया कहा कि चंदौली जिला के धरती से यह पहला शंखनाद होगा जो भीटियां शिव मंदिर से शुरू किया जाएगा।
 

चंदौली जिला के किसान विकास मंच की बैठक भीटियां गांव के शिव मंदिर पर शुक्रवार संपन्न हुई। जिसमें 26 जून को स्थापना दिवस के दिन होने वाले किसान मजदूर महापंचायत को सकुशल संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया गया।

  बताते चलें कि वक्ताओं ने कहा कि मंच के स्थापना दिवस के दौरान किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कल्काजी गोपाल राही, हरियाणा के पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के नेता मनदीप नथवान, सुखचैन सिंह तथा किसान विकास मंच के संस्थापक राजेश्वर सिंह भाग लेंगे। जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने कलानी बरांव, हडौरा, जिगना, बटौवां गांव में जनसंपर्क कर एमएसपी कानून बनाने की मांग का 26 जून को शंखनाद किए जाने का ऐलान किया कहा कि चंदौली जिला के धरती से यह पहला शंखनाद होगा जो भीटियां शिव मंदिर से शुरू किया जाएगा। महापंचायत के दौरान भारी संख्या में एकत्रित होने का लोगों से अपील किया गया।

   इस दौरान राम अवध सिंह, बलिस्टर पांडेय, सुरेश मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, दीनबंधु, सुरेश मौर्य, दुखन्तू राम, अनंत पांडेय, राम अशोक पांडेय, अमिल सिंह, अभिषेक पांडेय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*