जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुश्ती दंगल में जिले के कई पहलवानों हासिल की जीत, जानिए कौन किसको पटका

इस दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कुश्ती दंगल में कई पहलवानों ने बाजी जीती।
 

चंदौली जिले के धीना क्षेत्र के ककरैत ग्राम सभा के करौती गांव में बुधवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत करते हुए अपना जोर आजमाया और कुश्ती में पटखनी देते हुए जीत हासिल की। 

 प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुरुआत किया। इस दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कुश्ती दंगल में कई पहलवानों ने बाजी जीती।

दंगल प्रतियोगिता में तेजस डेढ़गांवा ने रमेश कम्हरिया को, राहुल रानेपुर ने गुड्डू तुलसी आश्रम को, राहुल देवकली ने मनोज बरहन को, सुभाष बनारस ने राजकुमार हरधन जुड़ा को, अवधेश असना ने अखिलेश यादव कन्दवा को, सुनील जमानिया ने अजीत रामगढ़ को पटकनी देकर जीत हासिल किया। पहलवानों के दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन पर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेने की जरूरत है। कुश्ती में हार जीत लगा रहता है।आज हारने वाला कल जीत भी सकता है। 

इस मौके पर बरहनी प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, रामा जायसवाल, बब्बू सिंह, रमेश तिवारी आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*