जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में घायल किसान लालजी बिंद की मौत, खुरहट गांव के पास हुआ हादसा

लोगों के पहुंचने से पहले बाइक सवार भदखरी की ओर भाग निकला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें गंभीरावस्था में इलाज के लिए पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंचाया।
 

गेहूं की बोआई करने जा रहे किसान को बाइक ने मारी टक्कर

सड़क पर बिखरा सारा सामान

ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी मौत

चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के भदखरी तल्हरा मार्ग पर खुरहट गांव के पास शुक्रवार की सुबह बेकाबू बाइक की टक्कर से किसान लालजी बिंद की मौत हो गई। वे बोआई के लिए बीज लेकर जा रहे थे। घटना की खबर से क्षेत्र के किसानों में शोक है।

धान की कटाई के बाद जिले में किसान इन दिनों काफी तेजी से गेहूं की बोआई कर रहे हैं। गेहूं बोआई का समय समाप्त हो रहा है। ऐसे में सभी जल्द से जल्द गेहूं की बोआई कराने में जुटे हैं। ठंड और शीतलहर के बावजूद शुक्रवार की सुबह सात बजे ही खुरहट गांव निवासी लालजी बिंद (49) खेत में गेहूं की बोआई के लिए बीज लेकर निकल गए। वे बीज लेकर खेत की ओर बढ़ ही रहे थे कि भदखरी तेल्हरा मार्ग पर खुरहट गांव के पास तेल्हरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे बीज लिए हुए सड़क पर गिर पड़े। 

कहा जा रहा है कि लोगों के पहुंचने से पहले बाइक सवार भदखरी की ओर भाग निकला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें गंभीरावस्था में इलाज के लिए पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लालजी को एक पुत्री व दो पुत्र हैं।

लालजी की मौत की खबर सुनते ही पत्नी आशा देवी बेसुध होकर गिर पड़ी। दो बच्चे संतोष और मंतोष का रो -रोकर बुरा हाल है। पुत्री की शादी हो चुकी है। सुबह गांव से स्वस्थ निकले लालजी की मौत से गांव का हर व्यक्ति आश्चर्यचकित था। ग्राम प्रधान जयप्रकाश बिंद ने बताया कि लालजी परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिया जाए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*