जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क किनारे मिली है इस नंबर की मोटर साइकिल, चंदौली पुलिस ले गयी कोतवाली

भगवानपुर नहर के पास एनएच-2 पर एक हीरो साइंस बाइक लावारिस मिलने पर क्षेत्र में हलचल मच गई।
 

भगवानपुर नहर के पास मिली लावारिस बाइक

लोगों में उठ रही थी तरह तरह की आशंकाएं

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास एनएच-2 पर एक हीरो साइंस बाइक लावारिस मिलने पर क्षेत्र में हलचल मच गई। वहीं जब दिन भर कोई नहीं आया तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सदर कोतवाली को देकर बाइक सदर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।


 
बता दें कि चंदौली जिले के भगवानपुर नहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लावारिस बाइक खड़ी थी, जिसका नंबर यूपी 65 DL 6697 बताया जा रहा है।  यह सुबह से ही इस सड़क के किनारे खड़ी थी। जब काफी देर तक कोई इसे ले जाने के लिए नहीं आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस मौके पर आकर बाइक को कब्जे में लेकर सदर कोतवाली थाने ले गई और इस बाइक के मालिक की जांच में जुट गई है।
 


कहा जा रहा है कि जब यह बाइक लोगों ने देखी तो तरह तरह की आशंकाएं होने लगी। लोगों ने सोचा कि कहीं इस बाइक में कोई विस्फोटक सामान तो नहीं है, जिसे कोई जानबूझकर छोड़ दिया है। लेकिन जब कोई आसपास नहीं दिखाई दिया और ना ही इसे कोई लेने आया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*