जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब विदेश जा रही है लावारिस बच्ची, स्पेन की प्रशासनिक अफसर ने अपनाया

स्पेन की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत माता को बाल गृह (शिशु) व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली में पल रही बालिका को रेफरल प्राप्त हुआ। भावी दत्तक माता द्वारा रेफरल स्वीकार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गयी।
 

चंदौली में नवंबर 2019 को लावारिस मिली थी बच्ची

बाल गृह में चल रहा था लालन पालन

स्पेन की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत माता ने अपनाया

भलेही एक बालिका को उसका जन्म देने वाले माता पिता ने स्वीकार नहीं किया और उसे लावारिस फेंक दिया था, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। वह देश में नहीं विदेश में जा रही है और वहां पर अपनी दत्तक माता के साथ सारी सुख सुविधाओं के बीच रहेगी। 

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सर्कस रोड, मुगलसराय में  आवासित बालिका को अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट मिला है, जिसे जिलाधिकारी ने सौंपते हुए उसकी दत्तक माता को बच्ची के साथ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदा किया।

Lawaris girl child

बाल कल्याण समिति चन्दौली के आदेश पर 24 नवंबर 2019 को आवासित करायी गयी एक बालिका का कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बाल कल्याण समिति चन्दौली द्वारा कानूनी रूप से दत्तक ग्रहण हेतु स्वतंत्र घोषित किया गया था। केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण  महिला एवं बाल विकास मत्रांलय, भारत सरकार नई दिल्ली के केयरिंग्स के पोर्टल के माध्यम से विदेशी दत्तक ग्रहण एजेन्सी (SPAIN) द्वारा केयरिंग्स के पोर्टल पर पजीकृत भावी दत्तक माता को सौंपा गया। 

स्पेन की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत माता को बाल गृह (शिशु) व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली में पल रही बालिका को रेफरल प्राप्त हुआ। भावी दत्तक माता द्वारा रेफरल स्वीकार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गयी। केन्द्रीय
दत्तक ग्रहण अभिकरण, भारत सरकार व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा NOC जारी करने के उपरान्त याचिका को माननीय न्यायालय चन्दौली में दाखिल किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश के उपरान्त कारा के विनियम के अनुसार उक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट निर्गत कर सम्बन्धित विभाग द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी की गयी। 

 आज 31 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी ईशा दुहन व मुख्य विकास अधिकारी के साथ साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा भावी दत्तक माता को पासपोर्ट व बालिका को सकुशल उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगी के समय जिला सूचना अधिकारी, बाल गृह (शिशु) के को-आर्डिनेटर अरविन्द कुमार, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*