सरकारी कार्यों की अनदेखी करने पर गिरी गाज, लेखपाल हुआ निलंबित
सदर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सरकारी कार्यों की अनदेखी करने पर बरठी कमरौर के लेखपाल संजय यादव को शुक्रवार की देर शाम निलंबित कर दिया।
Apr 2, 2022, 18:02 IST
बरठी कमरौर के लेखपाल संजय यादव निलंबित
चंदौली जिले के सदर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सरकारी कार्यों की अनदेखी करने पर बरठी कमरौर के लेखपाल संजय यादव को शुक्रवार की देर शाम निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में लेखपाल को सदर तहसील से सबंद्ध किया गया है।
आप को बता दें कि एसडीएम ने लेखपाल को अवैध खनन की जांच कर रिपोर्ट देने व छापामार कार्रवाई के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। इसकी जानकारी फुटियां के लेखपाल अभय सिंह के जरिए उन्हें भेजवाई थी। आरोप है कि अवैध खनन स्थल की जांच कर लेखपाल ने न तो सूचना दी और ना ही उपस्थित हो सके।
एसडीएम ने बताया कि निर्देशों की अवहेलना पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*