जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फौजी मणि देव चतुर्वेदी के मुकदमे की वापसी की मांग, भूतपूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

 क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह को पत्रक सौंपा और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
 

चंदौली जिले के डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के निर्देश पर बबुरी थाने में विगत 9 सितंबर को भूतपूर्व सैनिक और किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक और किसान नेताओं के  समर्थन में भूतपूर्व सैनिकों (वेटरन्स एसोसिएशन, इंडिया) का एक प्रतिनिधि मंडल अपर जिला अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह से मिला।

प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बाल किशुन यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सतपाल सिंह, विजयी भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देव सेना, सुरेश सिंह बघेल और अजीत यादव ने मणि देव चतुर्वेदी पर दर्ज मुकदमे को वापस लेते हुए सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सभी नेताओं ने आपसी चर्चा के बाद  क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह को पत्रक सौंपा और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*