जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमिका को प्रेमी ने पहनायी थाने में वरमाला

प्रेमी द्वारा  दूरी बनाए जाने के कारण प्रेमिका कृति  मौर्या द्वारा इस मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन पर 6  महीने पूर्व की गई थी। इसकी सुनवाई सैयदराजा थाना द्वारा 3 दिन से लगातार की जा रही थी।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा 2 साल से चल के प्रेम प्रसंग के मामले को सैयदराजा पुलिस द्वारा वूमेन हेल्पलाइन की शिकायत का निस्तारण कराया गया, जिसमें प्रेमी द्वारा प्रेमिका को शिव मंदिर में वरमाला पहनाकर  पति बनकर प्रेमिका को सिंदूर पहना कर पत्नी बनाकर स्वीकार किया।


जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुरपुर निवासी कमलेश मौर्य (21 वर्षीय) मुंड्डा निवासिनी कृति मौर्या से 2 वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग चला रहा था। फिर किसी बात को लेकर प्रेमी द्वारा  दूरी बनाए जाने के कारण प्रेमिका कृति  मौर्या द्वारा इस मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन पर 6  महीने पूर्व की गई थी। इसकी सुनवाई सैयदराजा थाना द्वारा 3 दिन से लगातार की जा रही थी। इस पर आज लड़की और लड़का के दोनों पक्ष  राजी होने पर लड़का पक्ष के माता-पिता वह लड़की पक्ष के लोगों की उपस्थिति में थाने पर प्रांगण में शिव मंदिर में प्रेमिका को वरमाला पहनाकर सिंदूर पहना कर अपने परिजनों का आशीर्वाद लिया गया। बाद  में लड़की को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। वहीं पत्नी ने भी पति का आशीर्वाद लेने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक साथ रहने का निश्चय करते हुए सभी का आशीर्वाद लेकर घर चली गई।

Love Marriage


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि 27 मार्च 2022 को  महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी। जिसके संदर्भ में सैयदराजा थाने को मिली इस शिकायत का 3 दिन से कार्यवाही करने के बाद आज दोनों पक्षों द्वारा सहमति बनाए जाने के बाद शिव मंदिर में एक दूसरे को जय माल  पहनाकर राजी खुशी से जीवन यापन करने की सहमति जताई । जिस पर परिजनों के सामने शादी होने के बाद आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन सहित सैयदराजा थाने की प्रभारी उप निरीक्षक सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*