जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लंपी बीमारी से बचाव के लिए 5000 जानवरों का टीकाकरण, बरहनी ब्लॉक में नहीं है कोई केस

जिला अधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार बिहार प्रांत से सटे हुए सीमावर्ती गांव में टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है। अब तक गठित टीम के द्वारा कुल 5000 पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है।
 

 

चंदौली जिले के  बरहनी ब्लॉक में गाय, भैंस में होने वाली लंपी बीमारी को लेकर पशु चिकित्साधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर और सीमावर्ती गांव के पशुओं को टीकाकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण अभी तक  बरहनी ब्लॉक क्षेत्र में ऐहतियात को देखते हुए अभी तक क्षेत्र में कोई भी जानवर इस बीमारी से ग्रसित  नहीं मिला है।

Lumpi Virus

 बता दें कि राजकीय पशु चिकित्सालय सैयदराजा के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विनोद यादव ने बताया कि लंपी बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जितनी मात्रा में टीकाकरण की वैक्सीन उपलब्ध हो रहा है, तत्काल क्षेत्र के जानवरों का टीकाकरण करवा दिया जा रहा है।  अभी बरहनी ब्लॉक में इस रोग से ग्रसित किसी भी गाय या भैंस की सूचना नहीं मिली है ।

 जिला अधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार बिहार प्रांत से सटे हुए सीमावर्ती गांव में टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है। अब तक गठित टीम के द्वारा कुल 5000 पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। वहीं उन्होंने पशुपालकों  से भी आग्रह किया कि यदि पशुओं में लंपी बीमारी के लक्षण दिखे तो सबसे पहले ऐसे पशु को अलग जगह पर कोरेंटिन करें और उसकी सूचना पशु चिकित्सालय को तत्काल दें, ताकि इस बीमारी को फैलने से पहले ही उस पर लगाम लगाई जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*