जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी विधायक ने बांटा स्मार्टफोन

मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक रमेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर किया
 

तिथि सदर विधायक रमेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया

स्मार्टफोन पाए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे

मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक रमेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर किया। साथ ही इसका उपयोग पढ़ाई में करने की अपील की। स्मार्टफोन पाए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

MLA Ramesh Jaiswal Smartphones Kamalapati PG College

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और बेहतर उच्च शिक्षा दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। छात्र-छात्राएं ताकि अपने बेहतर कैरियर का निर्माण कर सकें। इससे सरकार टेबलेट व स्मार्ट फोन देने का काम कर रही है। कहा कि सभी विद्यार्थी मोबाइल का अधिक से अधिक उपयोग अपने कैरियर बनाने में लगाएं। तभी इसका सही उद्देश्य पूरा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च स्तर को बेहतर बनाने में लगी हुई है। छात्र-छात्राओं के सहुलियत को देखते हुए छात्रवृत्ति व अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका लाभ भी छात्र-छात्राएं उठा रहीं हैं। 

MLA Ramesh Jaiswal Smartphones Kamalapati PG College

वहीं अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. पंकज कुमार झा ने सरकार के इस पहल की सराहना की। कहा कि स्मार्ट फोन के जरिए बच्चों को कैरियर बनाने में काफी सहायक साबित होगी। कहा कि कुल 130 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया है। 
इस मौके पर डा. पवन गुप्ता, डा. राजनाथ यादव, डा. गायत्री महेश्वरी, डा. सुकृति मिश्रा, डा. रीतू खरवार, डा. संगीता, डा. अरविंद सहित सांसद प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*