डिजिटल इंडिया बनाने पर तेजी से हो रहा काम, 19 छात्रों को टैबलेट वितरित
मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी में कार्यक्रम
निःशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम
चंदौली जिले के मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी में रविवार को प्रबंधक सुनील सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के 183 छात्रों को स्मार्टफोन व एमए द्वितीय वर्ष के 19 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने का काम कर रही है। आज ज्यादा काम स्मार्टफोन व टैबलेट से किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया में पैसे का लेन देन, सूचनाओं का आदान प्रदान, समसामयिक घटनाओं, सामान्य जानकारी, रेल गाड़ियों की सूचना आदि कार्य करने में काफी आसानी हो गई है। इसके लिए युवाओं को महाविद्यालय में निःशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया जा रहा है। सरकार की सोच है कि युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट देकर डिजिटल इंडिया से जोड़ने का काम किया जाए। ताकि युवाओं को आगे की पढ़ाई करने में आसानी हो सके। अध्यक्षता जगदीश सिंह व संचालन अशोक वर्मा ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह, प्रबंधक सुनील सिंह, सुरभी जायसवाल, मृत्युंजय सिंह दीपु, इंदल सिंह बाबा, भगवती त्रिपाठी, रेखा, श्वेता मिश्रा, नवनीत उपाध्याय, अरुण कुमार, सुजाता, सुमन आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*