विधायक सुशील सिंह ने गांवों में किया जनसंपर्क, ग्रामीणों ने किया स्वागत
विधायक सुशील सिंह ने गांवो में किया जनसंपर्क
ग्रामीणों ने किया स्वागत
चंदौली जिले के भाजपा प्रत्याशी व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गुरुवार को विधानसभा के बरहनी मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इसमें पिपरी, कुटिया, डिलिया, कुशहा, भैंसा, जोगवा, बैरी आदि गांव शामिल रहे।मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा को भारी से भारी मतदान देकर विधायक सुशील सिंह को जीत दिलवाने का भरोसा दिया।
सैयदराजा विधानसभा के गांवो में जनसंपर्क में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा विकास को अपना मूल एजेंडा मानती है।गांवो के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास हो सकता है।गांवो में मूलभूत सुविधाओं को तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के हर वर्ग को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अपराधियो पर लगाम लग चुका है।अब आमजनमानस खुले आसमान में भयमुक्त रहने का काम कर रही है।देश को मजबूत व सशक्त करने में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है।पार्टी की सोच है कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलवाने के काम किया जाएगा।
इस मौके पर ड़ा0 हरेंद्र राय, रमेश राय, बंधु राम, आलोक राय, जयप्रकाश उपाध्याय, रामबली राजभर, लल्लन राजभर, इंदल राजभर, राधेश्याम राय, रामप्यारे राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*