सुशील सिंह ने डिप्टी RMO के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- चुनाव खत्म होते ही होगी कार्रवाई
धान बेंचने के लिए चिल्ला रहे किसानों को देख नाराज हुए सुशील सिंह
कहा- अब होगी सरकार को बदनाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई
चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सरकार में धान खरीद में भ्रष्टाचार को देखते हुए विभागीय लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखा है। साथ ही कहा है कि ऐसे अफसरों की वजह से योगी सरकार की बदनामी हो रही है और किसान परेशान हो रहे हैं।
आपको बता दें कि सुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार में भाजपा के विधायक ने खुद माना है कि धान खरीद में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। अभी तक किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं जबकि टारगेट बिचौलियों के माध्यम से पूरा कर लिया गया है। बार-बार किसानों की शिकायत को कहने के बाद भी नजरअंदाज किया गया है। पूरे विभाग की मिलीभगत से व्यापक भ्रष्टाचार किया है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को लिखित तौर पर की गई है।
कहा जा रहा है कि चुनावी अधिसूचना जारी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, लेकिन किसानों के धान की खरीदारी नहीं हुई तो अधिसूचना के बाद इन अधिकारियों पर नकेल भी कसा जाएगा और जरूरत पड़ी तो धरना भी देंगे।
बुधवार को चंदौली जनपद के सैयदराजा विधायक के आवास के बाहर धान बेचने के लिए किसान गुहार लगा रहे थे, जिस पर परेशान होकर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की है और सरकार की बदनामी का सबब बनने वाले ऐसे अफसरों को न बख्शने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*