जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ पीड़ित गांवों का किया दौरा, राहत शिविर में वितरित की सामग्री

इस दौरान इलाके के नोडल अधिकारी BDO चहनिया एवं बाढ़ क्षेत्र के एडीओ पंचायत व लेखपाल अन्य लोग मौजूद रहे।
 


चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के धानापुर इलाके के दर्जनों गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बंटवाने का कार्य किया गया है। इस दौरान इलाके के नोडल अधिकारी BDO चहनिया एवं बाढ़ क्षेत्र के एडीओ पंचायत व लेखपाल अन्य लोग मौजूद रहे।

MLA Sushil Singh

बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक ने दीयां, प्रसहटा, नरौली, नगवां, तिनमोकरम, मेढवां,  सहित कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंदर जाकर राहत शिविर का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को देखते व समझते हुए राहत सामग्री वितरित किया।

MLA Sushil Singh

 बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा विधानसभा इलाके के सभी बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सामग्री वितरित करने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की और कहा कि हर गांव में लोगों की मदद की जाय और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की जाय।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*