MLA सुशील सिंह ने प्राचीन दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय का किया उद्घाटन
विधायक सुशील सिंह ने ग्राम सभा कल्याणपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना किया
कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ग्राम सभा कल्याणपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कल्याणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विधायक की दूसरी बार जीतने पर उनका जमकर स्वागत किया।
बताते चलें कि बसंत नवरात्रि के दूसरे दिन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह (भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सहसंयोजक काशी प्रांत) ने छत्रपुरा स्थिति प्राचीन दुर्गा मंदिर में विधिपूर्वक वैदिक मंत्रों द्वारा पूजा अर्चन किया और चित्र के अति प्राचीन व सबसे जागता मां भगवती की कामना करने और अपने कार्यों को सिद्ध करने कथा परिवार के कल्याण हेतु पूजा अर्चन किया गया।
इसी दौरान किराए पर बनाए गए ग्राम पंचायत कल्याणपुर के पंचायत कार्यालय का भी सैयदराजा विधायक व बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी द्वारा बताया गया कि कार्यालय किराए पर बनाया गया है ताकि ग्राम पंचायत मैं होने वाले कार्यों को कार्यालय ना होने के कारण प्रभावित ना हो । वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्यालय जनता हित में आज शासन की मंशा के अनुरूप यहां संचालित किया जा रहा है।
वहीं मौजूद सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सभी को असद किया कि बहुत जल्द ही कल्याणपुर पंचायत कार्यालय अपने भवन में संचालित होगा जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही भवन निर्माण कराने की कार्यवाही भी कराई जाएगी ताकि शासन की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में खुद का ग्राम पंचायत भवन होना अनिवार्य है । इस योजना के अंतर्गत कल्याणपुर में भी जल्द ही पंचायत कार्यालय का गीत निर्माण किया जाएगा और किराए के कार्यालय के बजाय अपने कार्यालय में कल्याणपुर ग्राम सभा का पंचायत कार्यालय संचालित होगा।
इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि योगी की सरकार प्रदेश में दूसरी बार बनने के बाद जो वादा की थी उसे भी पूर्ण करने में जुट गई है और यहां के गरीब जनता को मिलने वाले पेंशन गैस योजना तथा निशुल्क राशन आदि के कार्यों को सरकार द्वारा बहुत अच्छे तरीके से निष्पादित किया जा रहा है । विश्व में विधवा वह वृद्धा पेंशन बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपया तथा निशुल्क गैस होली दीपावली पर मिलने वाले अभी जनता के खाते में जाने के साथ-साथ अब निशुल्क राशन जी गरीब जनता को वितरित किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अभी बाकी हैं जो कि ग्राम सभा क्षेत्र के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में भी कराने हैं और इसके साथ ही जनपद को हमारे विधानसभा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया गया है जो कि आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज एक ऐतिहासिक कार्य के रूप में जाना जाएगा। इस दौरान साइन अप एकेडमी के छात्राओं द्वारा विधायक के स्वागत भाषण के साथ-साथ उनके किए गए कार्यों के बारे में बताने का कार्य किया गया ।
इस दौरान मंचासीन बरहनी ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह द्वारा भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के नीति पर कार्यों को निष्पादित करने तथा क्षेत्र के ग्रामीण जनता के विकास के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी प्रमुखता के आधार पर करने का आश्वासन देने का कार्य किया गया।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि विकासखंड क्षेत्र में कल्याणपुर ग्राम सभा में होने वाले कार्यों को प्रमुखता के आधार पर कराया जाएगा ताकि ग्रामसभा का विकास हो सके और आने वाले दिनों में या ग्राम सभा आदर्श ग्राम सभा के रूप में जानी जाए और यदि ऐसे ही डबल इंजन की सरकार ग्राम सभा का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया तो किसी सरकार में विकास नहीं हो पाएगा इसलिए ग्रामीणों को मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण भावना से ग्राम सभा क्षेत्र में सहयोग प्रदान कर संपूर्ण विकास की गंगा को बढ़ाने का कार्य करना चाहिए ।
इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत भाषण के बाद उन्हें गांव की समस्याओं को बताने के साथ ही साथ उनके सहयोग की अपेक्षा करने की बात कही गई जिस पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संपूर्ण सहयोग देने की बात कह कर सहमति जताई गई।
इस दौरान ग्राम सभा क्षेत्र के प्रेम प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता विजय तिवारी, विनोद तिवारी, अनीश तिवारी, लस्सी तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, गिरी प्रकाश तिवारी, श्री प्रकाश तिवारी, ग्राम पंचायत सदस्य आदर्श मणि तिवारी, रामकिशुन यादव सोनू कुमार, हृदय यादव, अली हुसैन, जोखू गोंड़ आदि लोग सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*