आखिर क्यों नहीं इस बड़े तालाब की हो पा रही है सफाई, क्यों नहीं बन पा रहा अमृत सरोवर
भाजपा के नेता लगा चुके हैं जोर, नहीं सुनते सीडीओ और बीडीओ
मंत्रीजी तक जा पहुंची है मांग
उनको भी नहीं है याद
वैसे अगर देखा जाए तो चंदौली जिले में अमृत महोत्सव और अमृत सरोवर के चक्कर में जनपद के कई कब्जे वाले तालाबों और पोखरों का कल्याण हो गया, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है, जहां बार-बार आग्रह के बावजूद भी काम नहीं हो पा रहा है। एक ऐसा ही तालाब चंदौली जिले के सदर ब्लाक के मधुपुर गांव में है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थक लोग भी अपने स्तर से पूरा जोर लगा कर थक चुके हैं, लेकिन तालाब का कायाकल्प होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
चंदौली जिले के अधिकारियों से तथा खंड विकास अधिकारी से इस बारे में गांव के रहने वाले अजीत कुमार सिंह ने कई बार पत्र सौंपकर और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके इस तालाब की सफाई के लिए आग्रह किया, लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की। इतना ही नहीं अजीत कुमार सिंह उर्फ राजन सिंह ने चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री के संज्ञान में भी इस बात को लाया, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक तालाब की सफाई नहीं हो पाई है।
राजन सिहं का कहना है कि इस तालाब पर अतिक्रमण है तथा उसमें भरी गंदगी से आसपास के घरों का जल प्रदूषित हो रहा है तथा लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है। एक ओर जहां तालाब की सफाई और सुंदरीकरण के लिए सरोवर बनाए जा रहे हैं, वहां एक गांव में तालाब अधिकारियों की राह देख रहा है। इस पर किसी की कृपा हो जाएगी तो मधुपुर गांव के कई परिवार रोग ग्रसित होने से बच जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*