जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने निवनिर्मित ओवरब्रिज की परखी गुणवत्ता

चंदौली जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित ओवरब्रिज की गुणवत्ता परखने के लिए सोमवार की दोपहर महेंफ्रा नाथ पांडेय वहां पहुंचे।
 

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

निवनिर्मित ओवरब्रिज

चंदौली जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित ओवरब्रिज की गुणवत्ता परखने के लिए सोमवार की दोपहर महेंफ्रा नाथ पांडेय वहां पहुंचे।


मंत्री जी ने निवनिर्मित ओवरब्रिज की गुणवत्ता परखने के बाद बताया कि अस्वस्थ रहने के कारण वह इसके उद्घाटन पर नहीं आ सके थे। इसी के साथ यह भी कहा कि कोलकाता के लिए चलने वाली बुलेट ट्रेन का ठहराव चंदौली स्टेशन पर करने की बात चल रही है।


नवनिर्मित ओवरब्रिज का मुआयना करने के बाद उन्होंने सकलडीहा छोर पर पटरी के किनारे दुकानदारों से बात की। उनसे पुल खुलने के बाद मिली सहूलियत समेत बाजार की परिकल्पना पर भी चर्चा की।


वहीं पत्रकारों से बातचीत में डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की आंधी में निकली हवा से समाजवादी उड़ जाएंगे। सपा सौ सीट के भीतर ही सिमट जाएगी। भाजपा को विजय मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*