अनवरत व लंबा चलेगा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चलने वाला धरना
चंदौली जिला मुख्यालय पर रविवार को भाकपा (माले) ने धरना जारी रखते हुए खरगीपुर के मृतक उदल बिंद के हत्यारों की गिरफ्तारी सहित पांच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के जमकर नारेबाजी की। साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के अफसर हत्यारोपियों को बचाने में जुटे है। ऐसे ऐलान किया कि संगठन के द्वारा अनवरत धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
इस दौरान भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आगे भी जारी रखने की बात कही। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगों पर अमल नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पीड़ितों की फरियाद नहीं सुनी जा रही है। सरकारी अमला ही जमीन का घोटाला करने में लगे हुए हैं। गरीबों से जबरन बिजली बिल वसूल किया जा रहा है। आवासहीन पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय नहीं लाभ नहीं मिल पा रहा है। महंगाई के चलते आमजन त्रस्त हैं। लेकिन शासन-प्रशासन समस्याओं को लेकर उदासीन बना हुआ है।
इस मौके पर रामदुलार बिंद, रामभजन बिंद, अनीता देवी, जीरा देवी, ठाकुर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*