तन-मन-धन से सबकुछ झोंककर मनोज सिंह का चुनाव प्रचार करूंगा, अबकी बार सपा ही जीतेगी चुनाव : बलिराम
पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव
मनोज सिंह का साथ देने के लिए तैयार
बोले- हर उम्मीदवार को अखिलेश मानकर मांगना है अबकी बार वोट
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के टिकट मांगने वाले दावेदार टिकट न मिलने पर निराश नहीं हुए हैं, बल्कि वह पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फैसले को स्वीकार करते हुए घोषित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने को तन मन धन से तैयार हैं। कुछ ऐसा ही कहना है समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव का।
चंदौली जनपद के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव 382 सैयदराजा विधानसभा के टिकट मांगने वाले सपा के मजबूत दावेदारों में से एक बताए जा रहे थे। लेकिन पार्टी आलाकमान ने स्थानीय समीकरण को देखते हुए जब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू को सैयदराजा विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तो ऐसी स्थिति में वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को स्वीकार करते हुए चुनाव प्रचार करने को तैयार हैं।
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवारों में से एक मनोज कुमार सिंह डब्लू जब बुधवार को उनके घर पहुंचे तो दोनों नेताओं ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर चंदौली समाचार से बात करते हुए बलिराम सिंह यादव ने कहा कि मनोज कुमार सिंह डब्लू अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। हमारा आपस में कोई मतभेद नहीं है। हम सभी लोग मनोज कुमार सिंह डब्लू को अखिलेश यादव मानकर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेंगे और तन मन धन से विधानसभा चुनाव में सब कुछ झोंक कर समाजवादी पार्टी को सैयदराजा विधानसभा की सीट जिताने की कोशिश करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*