जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 दिन विधायकी व 15 दिन प्रधानी करूंगा, तभी होगा असली विकास : मनोज सिंह डब्लू

मनोज सिंह डब्लू ने इस बात का ऐलान किया है कि वह विधायक बनने के बाद 1 महीने में 15 दिन विधायक की तरह और अगले 15 दिन ग्राम प्रधान की तरह काम करेंगे, क्योंकि अगर आप ग्राम प्रधान नहीं बनेंगे तो आप विधायक नहीं बन पाएंगे।
 

15 दिन विधायकी व 15 दिन प्रधानी करूंगा

तभी होगा असली विकास : मनोज सिंह डब्लू
 

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे मनोज सिंह डब्लू ने इस बात का ऐलान किया है कि वह विधायक बनने के बाद 1 महीने में 15 दिन विधायक की तरह और अगले 15 दिन ग्राम प्रधान की तरह काम करेंगे, क्योंकि अगर आप ग्राम प्रधान नहीं बनेंगे तो आप विधायक नहीं बन पाएंगे।

 बताया जा रहा है कि अपने विधानसभा क्षेत्र सैयदराजा के ओनावल गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा। इसके लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी। तभी अच्छी शिक्षा और युवाओं के रोजगार के लिए काम किया जाएगा। साथ ही साथ मार्च में विधायक बनते ही अप्रैल महीने में सेना भर्ती कराने की गारंटी देते हुए कहा कि विधायक और सांसद का काम ऐसे ही बड़े-बड़े काम ही करना होता है। नाली, शौचालय, खडंजा तो ग्राम प्रधान ही बनवा लेगा।  

 

Manoj Singh W Election Campaign

जब वह पहली बार विधायक बने थे, तो आवाजापुर गांव में सेना भर्ती करवा कर इसका नमूना पेश किया था। अबकी बार तो वह उससे भी बड़ी भर्ती कराने का काम करेंगे। मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि चुनाव के समय आपके भी झूठ बोलने वाले और मुर्गा दारू और शराब बांट कर वोट मांगने वाले लोग आएंगे। कुछ ऐसे भी लोग आएंगे जो पैसे के दम पर आपका वोट खरीदना चाहते हैं।

आपको अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मतदान करना है। न कि क्षणिक लालच में अपना वोट बेचना है। अगर आप अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो मनोज कुमार सिंह डब्लू को सहयोग देकर सैयदराजा का मुख्यमंत्री बनाइए। वह आपके सुख दुख में शामिल होगा। वह सैयदराजा विधानसभा में ऐसे ऐसे काम करेगा जिसके लिए आप सभी लोग गौरवान्वित महसूस करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*