जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनोज सिंह W के जनसंपर्क अभियान में आई तेजी, कुछ इस तरह घर-घर जाकर बात कर रहे मनोज सिंह काका

चंदौली जिले के सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका गांवों के भ्रमण पर निकले।
 

मनोज सिंह W के जनसंपर्क अभियान में आई तेजी

कुछ इस तरह घर-घर जाकर बात कर रहे मनोज सिंह काका

 

चंदौली जिले के सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका गांवों के भ्रमण पर निकले। इस दौरान सपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा, विजन व जनकल्याण के भाव को आमजन के बीच रखा। इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी कई दूसरे राजनीतिक दलों में आस्था रखने वाले लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन था और सपा के कुबने को विस्तार किया। 

Manoj Singh W Jansampark Abhiyan

इस दौरान धानापुर ब्लाक के विशुनपुरा गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने जनसंपर्क किया। सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका की मौजूदगी में ओमप्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन था। सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी के सत्ता में लौटने के बाद सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम करेंगे। इसके साथ ही बेटियों को यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त देगी, ताकि बेटियों की शिक्षा-दीक्षा का भार गरीब परिवारों के ऊपर ना पड़े। क्योंकि समाजवादी पार्टी बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने पर विश्वास रखती है। 

Manoj Singh W Jansampark Abhiyan


वर्तमान सरकार में बेटियों के साथ जो जुल्म व ज्यादती हुई और सरकार ने अपराधियों को दंडित करने की बजाय उनका संरक्षण करने का काम किया। इससे जनता आहत रही। कोविड-19 काल में सरकार मरीजों को आक्सीजन मुहैया कराने में नाकाम रही। स्थिति यह रही कि लाखों लोग इस महामारी से काल के गाल में समा गए। आरोप लगाया कि यह सरकार इतनी नाकाम रही कि शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार का बंदोबस्त नहीं दे पायी। ऐसी सरकार से जनकल्याण व विकास की बातें करना बेमानी है।

Manoj Singh W Jansampark Abhiyan


 कहा कि सपा सरकार के कामकाज की नतीजा यह रहा कि सैयदराजा जैसे एक विधानसभा में 10 पावर हाउस स्थापित करने का काम किया। इसके अलावा कमलापुर में प्राथमिक अस्पताल, माधोपुर में पशु अस्पताल की स्थापना के साथ ही सैयदराजा में बेटियों की शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय स्थापित किया गया, जिसका भाजपा सरकार पिछले पांच साल में संचालन तक नहीं कर पायी। सपा नेताओं ने ढोढ़िया, गौसपुर, कादिराबाद, डेढ़गावा, विशुनपुरा में जन-जन से मुलाकात की और सपा के संदेश को घर-घर पहुंचाया।

Manoj Singh W Jansampark Abhiyan


 इस अवसर पर ओमप्रकाश मौर्या, राजनरायन कुशवाहा, शिवप्रताप मौर्या, सुजीत मौर्या, अभिषेक मौर्या, सूरज मौर्या, नागेंद्र मौर्या, रंजीत मौर्या, सुरेश मौर्या, किशन सोनकर, छोटू सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद अली आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*