चंदौली के कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में दी गिरफ्तारी, राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी के साथ की जा रही लगातार पूछताछ को उत्पीड़न की प्रताड़ित करने वाली कार्यवाही बताकर कांग्रेस के नेता अहिंसावादी तरीके से आंदोलन और धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कांग्रेस पार्टी के नेता अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर एकत्रित थे, तभी उनको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वहां से वसंत कुंज थाने ले गयी है।
समाचार लिखे जाने तक लगभग तीन दर्जन से अधिक नेताओं को बसंत कुंज थाने में हिरासत में लेकर बैठाया गया है, जहां पर कांग्रेसी नेता सरकार के खिलाफ व पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि यहां पर चंदौली जिले के जिला प्रवक्ता शशिनाथ उपाध्याय, मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, युवक कांग्रेस के प्रभारी रामानुज पांडेय सहित चंदौली जिले से लगभग 14 कार्यकर्ता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। यह सभी नेता दिल्ली के अलग-अलग थानों में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब जब मोदी डरता है..पुलिस को आगे करता है..। नई दिल्ली बसंत कुंज पुलिस थाने में बैठाए गए कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा की जा रही दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ उनका प्रदर्शन तह तक जारी रहेगा जब तक मोदी सरकार को उखाड़ फेंक नहीं दिया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*