विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस
चंदौली जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण से नगर पंचायत चंदौली तक मौन जुलूस एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प अर्पित व नमन कर दीप प्रज्वलित किया गया।
आजादी के पहले विभाजन की विभीषिका को याद करने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया है। इसमें तमाम लोगों ने शिरकत करते हुए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण से नगर पंचायत चंदौली तक मौन जुलूस निकाला।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, पर्यटन अधिकारी सहित भाजपा के जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*