चंदौली की कचहरी में खुल गयी मौसम प्रेरणा कैंटीन, करिए बढ़िया नाश्ता
चंदौली जिले के जिलाधिकारी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मौसम आजीविका महिला संकुल समिति काँटा द्वारा संचालित मौसम प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह द्वारा मुख्यालय स्थित सदर कचहरी परिसर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि कैंटीन के खुलने से यहां तहसील व कचहरी में आने वाले आम जनता के साथ अधिवक्ता बंधुओं को शुद्ध एवं किफायती रेट में नाश्ता एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों एवं स्थानों पर जहाँ अधिक लोगों का आवागमन है, उन जगहों पर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा रहा है। ग्राहकों के आर्डर पर गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट व्यंजन अलग-अलग भी बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानक व गुणवत्ता का हर समय विशेष ध्यान रखा जाना सुनिश्चित होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू सिंह ने कहा कि पहले बाजार से लोगों को चाय, नास्ता मंगाना पड़ता था लेकिन अब कैंटीन खुलने से चाय, नास्ता एवं अन्य अलग-अलग व्यंजनों की घर के तरह स्वाद मिलेगी। समूह की महिलाओं से कहा सुरक्षा से संबंधित कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराया जाय जिसका समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।
इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम आर. राम्या, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित माधुरी मोदनवाल, शिल्पा देवी, अंशु देवी, इंदु देवी एवं अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*