मीडियेशन सेंटर में निपटाया जाएगा पारिवारिक वाद-विवाद, उठाएं इसका लाभ
चंदौली जिले में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार-चतुर्थ के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्थित मीडियेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया।
मीडियेशन सेंटर में उपस्थित वादकारियों को सचिव महोदय द्वारा सुलह-समझौते के बारे में बताया गया। साथ ही मीडियेटर्स को भी सुलह-समझौते हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आप लोग वादकारियों को सुलह-समझौते के लाभ के बारें में विस्तृत रूप से बताएं एवं अधिक से अधिक संख्या में फाईलों का सफल निस्तारण करने का प्रयास करें।
18 नवंबर को परिवार न्यायालय में संचालित फ्री लिटिगेशन वैवाहिक वादों का निपटारा किया जाएगा। न्यायाधीश राजीव कमल पांडे की अध्यक्षता में पूर्णकालिक सचिव संदीप कुमार द्वारा परिवार न्यायालय में संचालित प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों के संदर्भ में परेशान लोगों के साथ बैठकर पारिवारिक मामलों से संबंधित वाद कार्यों का सुलह समझौता कराने में अपनी सहभागिता दर्ज की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*